संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
राम नगर, बाराबंकी तहसील क्षेत्र रामनगर कोतवाली में जनता द्वारा बताया गया है कि कोतवाल रत्नेश पांडे का ट्रांसफर कोतवाली टिकैत नगर हुआ है। अब नवागत कोतवाल अजय त्रिपाठी संभालेंगे कोतवाली रामनगर का चार्ज। जनता में चर्चाएं होने लगी कि अब नवागत कोतवाल अजय त्रिपाठी को राम नगर कोतवाल इस लिए चार्ज दिया गया है कि महादेवा व रामनगर क्षेत्र को करेंगे चुस्त दुरुस्त।यह चर्चा बिजली की तरह क्षेत्र में चारों तरफ फैल चुकी है।
जनता का कहना है कि जो राम नगर कोतवाल आए हुए हैं वह बहुत ही तेज तर्रार इसलिए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कोतवाल का हुआ फेर बदल।अब देखना यह है कि कोतवाल अजय त्रिपाठी चार्ज संभालने के बाद राम नगर व महादेवा को कैसे करते हैं चुस्त दुरुस्त। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है अब देखना यह है कि नवागत कोतवाल अजय त्रिपाठी द्वारा जनता को न्याय दिलाने के लिए जनता से रूबरू हो कर जनता को न्याय दिला पायेंगे कि महादेवा व रामनगर क्षेत्र में वैसे ही होगा जैसे पहले से चलता चला आ रहा है।यह तो राम भरोसे।