✍️ फतेहपुर जनपद के शिक्षा क्षेत्र ओरमहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मेधावी छात्र सम्मान समारोह में आज विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी ऐराया श्रवन कुमार पाल तथा विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक राम किशोर मौर्य जी रहे।कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया ।विद्यालय में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नीलम देवी को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री उमेश कुमार मौर्य ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया व आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष होरीलाल मौर्य नोडल संकुल ओरमहा दिलीप सिंह ,नोडल संकुल ऐराया लाल चंद्र,आनन्द मिश्रा, श्रीमती शशि सोनकर,श्रीमती माया देवी,अंशुल श्रीवास्तव ,सौरभ सचान,राजकुमार पटेल, हमीदुर्ह्मान आदि के साथ साथ विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here