खागा/फतेहपुर
खागा नगर के अयोध्या मंदिर खागा में आज 19 अक्टूबर शनिवार को रामलीला के प्रथम दिवश गणेश व मुकुट पूजा के साथ हुआ आरम्भ।हुआ कई वर्षो से चली आ रही परम्परो के अनुसार सागर श्रीवास्तव सप्पू श्रीवास्तव चौडाखैर रानू श्रीवास्तव स्व. भगवान दास श्रीवास्तव के वंशज है।स्व. मन्ना लाल श्रीवास्तव स्व.राम कृष्ण श्रीवास्तव स्व. गंगा राम श्रीवास्तव स्व. सन्तोष कुमार श्रीवास्तव इंही लोगों के द्धारा मुकुट पूजा किया जा गया इस मौके पर रामलीला कमेटी के समस्त पदाधिकारी रहे मौजूद।