बाराबंकी आज दिनांक 05/01/2024 को भाग लखनऊ, अंचल बाराबंकी के जे. बी. एस.डिग्री कॉलेज जलपापुर में भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित एकल अभियान के नवीन आचार्यों का दस दिवसीय आचार्य अभ्यास वर्ग समापन समारोह में अंचल अध्यक्ष श्रीमान नीरज कुमार शुक्ला जी, ग्राम संगठन के अध्यक्ष श्रीमान रामकुमार श्रीवास्तव जी, सचिव श्रीमान राधे श्याम तिवारी जी, संस्कार शिक्षा के अध्यक्ष श्रीमान हरगोविंद सिंह जी, जे बी एस के अध्यापक राम कुमार वर्मा जी,पवन कुमार यादव जी,सत्यनाम जी,के द्वारा द्वारा दीप प्रज्वलित कर आचार्यों को सम्मानित किया गया तथा सभी लोगो को समिति ने मिठाई वितरण करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को बधाई दिए।
जिसमे अंचल से अंचल ग्राम स्वराज योजना प्रमुख संजय कुमार जी कार्यालय प्रमुख उदयराम प्रजापति जी अभियान प्रमुख राममनोरथ जी प्रशिक्षण प्रमुख प्रशांत जीसंच प्रमुख मीना देवी, सर्वेश कुमारी, सुचित कुमार, लक्ष्मी देवी संच व्यास प्रियंका पांडे जी, आदि आचार्य भैया बहने सभी लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here