खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के पीडित ने भतीजे पर पैसे हेर फेर करने का आरोप लगाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन पाल पुत्र स्व०पराग पाल निवासी नसीरपुर ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं एक दम अंगूठा छाप हूं लगभग एक वर्ष पूर्व मैं मैं अपने परिवार के पढ़े लिखे भतीजे विजय पुत्र स्व०बाबू लाल पाल से बोला कि मुझे शिवपुरी व ऐमापुर के बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में 50 – 50 हजार रुपए जमा करना है मैं कुछ जानता नहीं हूं कैसे जमा करना है विजय बोला चलो मैं जमा करवा दूंगा मैं विस्वास में विजय के साथ दोनों बैंक में गया और एक ही तारीख में 50 – 50 हजार रुपये दे दिया विजय ने फार्म भरकर पैसा जमा किया इसके बाद पुनः अगस्त 2023 में दूसरे लड़के को ले जाकर दोनों बैंक में 50 – 50 हजार रुपए जमा करवाया जिसमें दो जमा की रसीदें मिलीं बिजय ने रसीदें रख लिया था अब मुझको पैसे की जरूरत पड़ी तो बैंक जाकर पता किया तो दोनों बैंकों के कर्मचारियों ने सिर्फ 50 – 50 हजार रुपए खाते में होने की बात बताए बिजय द्वारा जमा कराए गये पैसे का कोई अता-पता नहीं है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि मैं हाईकोर्ट इलाहाबाद चला आया हूं मुझे इस विषय में जानकारी नहीं है जानकारी होने पर कार्यवाही की जाएगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here