राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने पीड़ित परिवार की एक लाख की आर्थिक मदद की

राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद संस्थापक व अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने आगे आकर बहराइच हिंसा हत्याकांड में जान गवाने वाले राम गोपाल मिश्रा के परिवार को अंकित शुक्ला की ओर से परिजनों को 1 लाख की सहायता राशि प्रदान की गई बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव में हिंसा से पीडति परिवार की मदद के लिए अंकित शुक्ला की झलक आगे दिखी गरीब परिवार को जरूरत का सामान और पैसे दिए अंकित ने पीडति परिवार से कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय है अंकित शुक्ला ने सरकार से मांग की गांव रेहुआ मंसूर में पीडति परिवार के पिता को वेंशन और पट्टा, आवास आदि की मांग की कार्यवाही जल्द पूरी कराई जाए शुक्रवार को अंकित शुक्ला ने पीडति परिवार के पिता के नाम एक लाख रुपये का चेक पेमेंट किया अंकित शुक्ला ने कहा कि बाकी मांगों को भी जल्द पूरा किया जाए वह और पुलिस अधिकारी लगातार पीडति परिवार के संपर्क में रहे अंकित ने और भी धनराशि एकत्र करके पीड़ति परिवार सहायता के लिए कहा हर संभव मदद करते रहेंगे अंकित शुक्ला ने कहां की दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई कराई जाए व सजा दिलाई जाए उन्हे भी एक परिवार का दर्द पता चलें और परिजनों मांग हो वह भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए नेताओं के द्वार पर जाकर चक्कर न काटने पड़ें ज्यादातर घटनाओं में मैने देखा गया है कि आश्वासन तो दे दिया जाता है पर पूरा नहीं होता अगर ऐसा सरकार व अधिकारी करते हैं तो अंकित शुक्ला ने परिजनों से कहा कि हम सब मिलकर एक न्याय की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आएंगे इस बार अपनी एकता को दिखाते हुए ऐसा आंदोलन करेंगे जिससे सरकार को भी पता चल जाएगा कि किस तरह हम सब पीड़ित परिवार के साथ रहते है अधिकारियों व नेताओं के चक्कर काटते रहते हैं और परिजनों को न्याय नहीं मिलता आश्वासन देते हुए कहा कि हर संभव हम आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे जब भी जरूरत पड़े तब आप संपर्क कर सकते हैं हजारों लोगों ने अंकित कि प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे पहले युवा है जो ऐसे सराहनीय कार्य में कदम उठाया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here