सिरौलीगौसपुर। स्वर्गीय रामदुलारे की प्रथम पुण्य तिथि पर तमाम वक्ताओं ने कहा कि राम दुलारे रावत शोषित पीड़ित सर्बहारा समाज के लिए संघर्ष करते थे जिन्हें जिले के हर गांव का बच्चा जानता था। गरीबों मजदूरों के लिए पूरी जिंदगी ईमानदारी के साथ काम करने वाले समाज वादी चिन्तक को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय रामदुलारे रावत ने शोषित पीड़ित सर्बहारा समाज के लिए सदैव ईमानदारी के साथ संघर्ष किया जो अविस्मरणीय है।उनके पास कोई पीड़ित शोषित पंहुच गया तो उसे वह न्याय दिला कर ही दम लेते थे। उन्होंने सदैव समाज वादी पार्टी की मजबूती के लिए पूरी जिंदगी काम किया आज उनका परिवार भी उन्हीं की तर्ज पर समाज सेवा में तत्पर्य है।
पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, ने कहा कि मास्टर साहब हमारे आदर्श थे जिनके साथ गरीब पीड़ित शोषित समाज के हको की लडाई लडने एंव संघर्ष करने का जज्बा सीखने को मिला।लाखन आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पासी ने कहा कि स्वर्गीय रामदुलारे रावत ने पासी समाज को एक सूत्र में पिरोया स्वाजातीय बन्धुओं की भिन्नता को समाप्त कराया जिसमें पूर्व सांसद रामसागर रावत आदि ने आरख बौरासी राजपासी सहीत सातों जातों की भिन्नता को समाप्त कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया जो भुलाया नहीं जा सकता ऐसे आदर्श पुरुष को शत शत नमन।
जिला पंचायत सदस्य सोनी यादव, सपा की जिला उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी, मोहम्मद सबाह चन्द्र प्रकाश राजवंशी, ज्ञान सिंह यादव सांसद प्रत्याशी तनुज पुनिया, किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष आंशू चौधरी उमेश कुमार रावत सन्तोष छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट सलमान सिद्दीकी राम प्रकाश रावत बृजेश कुमार रावत एडवोकेट नन्हें सिंह यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख बंकी आशाराम वर्मा जैसीराम रावत आदि वक्ताओं ने स्वर्गीय रामदुलारे रावत के राजनीतिक संघर्षों पर चर्चा किया। स्वर्गीय राजा हडाहा राजीव कुमार सिंह के पुत्र राजा रितेश कुमार सिंह ने कहा हमारे पिता जी सदैव बाबू जी रामदुलारे रावत के संघर्षों पर चर्चा आम किया करते थे की सादगी और ईमानदारी से शोषित पीड़ित सर्बहारा समाज की निःस्वार्थ भाव से मदद रामदुलारे रावत करते थे।इस मौके पर रमापति यादव, लखपति रावत, राजकुमार रावत, डाक्टर नन्हे लाल रावत, विजय पाल गौतम, शेरु भाई छात्र सभा के समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सरताज चौधरी इन्तिखाब आलम नोमानी रवि वर्मा, सुधांशू वर्मा रामरुप सोनकर सचिन गुप्ता अंकित गुप्ता,लक्ष्मण सोनकर मखाना देवी, रीता देवी, रामपाल मौर्या रिंकू तिवारी आदि पत्रकारों ने स्वर्गीय रामदुलारे रावत को पुष्पांजलि अर्पित की।इस मौके पर विजयपाल रावत मास्टर शत्रोहन लाल भगौती प्रसाद रावत अजय रावत सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।मंच का संचालन चौधरी अनिल कुमार नीरवंशी ने आयोजन प्रमोद कुमार रावत ने किया।