फतेहपुर ,,शहर के नई तहसील रोड चीनी गोदाम के बगल में फतेहपुर मेगा ट्रेड फेयर प्रदर्शनी का उद्घाटन सांसद केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने फीता काटकर किया प्रदर्शनी के संचालक धीरज निगम पंकज निगम नीरज निगम ने बताया कि प्रदर्शनी में हमारे यहां प्रवेश निशुल्क रहेगा हमारे यहां बुर्ज खलीफा एम्यूजमेंट पेरिस टावर दुबई फ्रेम दिल सेल्फी फ्यूचर म्यूजियम स्टार मून काला जादू सर्कस एवं छोटे बड़ों झूलो के साथ खाना पीना फुल मनोरंजन दैनिक उपयोग की सारी वस्तुएं एक जगह पर मौजूद है प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केंद्र है शेखचिल्ली का मनोरंजन ड्रामा हमारे यहां सैकड़ो स्टाल लगाए गए हैं जिसमें गुजराती सूट सहारनपुर का फर्नीचर जयपुरी जुती लेटर आइटम ऊनी कंबल जयपुरिया रजाइया पिलखवा की बेडशीट मेरठ की खादी शर्ट कुर्ते बनारसी साड़ी झांसी की चादर भदोही की कालीन जयपुर की ज्वेलरी मुरादाबाद का पीतल ब्रास फिरोजाबाद की चूड़ियां जयपुर के कंगन आदि चीज मिलेगी साथ ही कानपुर दरी फर्श सोफा कवर टेबल क्लॉथ कुशन कवर बॉम्बे टॉप कुर्तियां ग्राम उद्योग दवा बच्चों के खिलौने मुंबई भेलपुरी राजस्थान की जूती चप्पल प्रतापगढ़ का आवला एवं आचार खादी की शूटिंग शर्ट लुधियाना कॉटन मोजे कश्मीरी कंबल रजाइया शाल लोई स्टाल के लगे हैं यह मेला 3 फरवरी से लगभग डेढ़ महीने के लिए लगाया गया है सभी नगर वासियों से अपील की मेले में पहुंचकर के झूले और मेले में लगे हुए स्लॉट में खरीदारी करके मेले का आनंद उठाएं इस मौके पर बिंदकी विधायक जयकुमार सिंह जैकी सहित तमाम भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे