असोथर फ़तेहपुर जिले के अशोथर कस्बे में आबकारी और असोथर पुलिस ने छापेमारी किया है। आबकारी निरीक्षक ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिस वीडियो के आधार पर छापेमारी की गई लेकिन जिस जगह का वीडियो बताया गया वहां कुछ नही मिला है। यह वीडियो जांच उपरांत पुराना बताया जा रहा है। वहीं इस मामले में लाइसेंसी शराब दुकान धारक ने बताया कि उससे पैसे की वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है जबकि उसके यहां से कोई शराब बिक्री घर से नही की जाती है। जिस जगह के लिए लाइसेंस आवंटित हुआ है वही बिक्री की जाती है ।
वहीं आबकारी के अधिकारियों ने बताया कि शराब के लाइसेंस धारक के घर और लाइसेंसी दुकान से कोई भी अवैध तरीके की सामग्री नही बरामद हुई है। वायरल वीडियो के आधार पर टीम ने स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की है। जांच के बाद उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने की कार्रवाही की जा रही है।