राम नगर/बाराबंकी/तहसील रामनगर से लगभग 5 किलोमीटर पर्यटन स्थल लोधेश्वर प्राचीन स्थल माना जाता है ।इस स्थान पर कई जिलों से शिव भक्त दर्शन करने आते हैं ।जनता का कहना है। की हर साल लगभग 50 वर्ष से मठ महल के प्रांगण में नवयुवक रामलीला समिति के द्वारा रामलीला खेली जाती है। आज बड़ी धूमधाम से शिव बारात निकाली जाएगी लगभग 6 7 कोश से जनता शिव बारात हर साल कीतरहदेखने आतीहै। क्षेत्र वासियों का कहना है की नवयुवक रामलीला समिति महादेवा के ही खेलतेहैं। और बड़ी धूमधाम से रामलीला होती है। मठ रिसीवर हरिप्रसाद प्रसाद द्विवेदी ने बताया की जब से उच्च न्यायालय हाई कोर्ट के आदेश से मुझे मठकाचार्ज मिला है ।तब से मैं हर साल ।नव युवक रामलीला समिति महादेवा को। लगभग 65000 रामलीला के लिए चंदा देता हूं। नवयुवक रामलीला समिति में बहुत ही अच्छे-अच्छे कलाकारों द्वारा रामलीला खेली जाती है। सभी क्षेत्रवासियों का पूर्ण सहयोग रहता है। पत्रकार उमेश तिवारी ने जब जानकारी ली तो पता चला कीसुरक्षा व्यवस्था, में एडिशनल एसपी चिरंजीव सिन्हा कोतवाल रत्नेश पांडे,वह महादेवा चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी के साथ दीवान देवेंद्र कुमार सिंह, अंकित सोनी, अविनाश कुमार अजय आरक्षी जंगशेर सिंह चौहान पर्यटन स्थल लोधेश्वर में चल रही रामलीला जो आज शिव बारात निकाली गई ।अपने दल बल के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शिव बारात बड़ी धूमधाम से निकाली गई ।इस सुरक्षा व्यवस्था मेंराजस्व टीम तहसील दार देवेन्द्र सिंह,लेखपाल गुरु शरन, वीर सिंह अन्य लेखपाल आज बाबा भोलेनाथ के शिव बारात में सुरक्षा व्यवस्था में सभी पुलिस प्रशासन व राजस्व टीम उपस्थित रही।