सैकड़ों वर्षों से अपने गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए जनपद फतेहपुर को नमन करने का सौभाग्यशाली दिन आज: अध्यक्ष हेमलता पटेल

संगठन की महिलाओं के लिये बहुत ही खास रहा 10 नवम्बर का दिन,जहाँ एक ओर महिलाओं ने अपनी अध्यक्ष हेमलता पटेल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया तो वहीं जनपद फतेहपुर का 198वां स्थापना दिवस का हर्षोल्लास के साथ किया आयोजन । ब्लाक बहुआ के सुजानपुर में संगठन की महिलाओं नें उत्सव हर्षोल्लास के साथ उत्साहपूर्वक मनाने हेतु विधिवत तैयारियां की । महिलाओं के आमंत्रण पर अध्यक्ष हेमलता पटेल उत्सव स्थल पर पहुंची तो महिलाओं के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे । अध्यक्ष हेमलता पटेल नें सर्वप्रथम मंदिर में पूजा अर्चना की एवं सभी शुभचिंतकों के लिए मंगलकामनायें की । तत्पश्चात महिलाओं संग केक काटा एवं आपस में एक दूसरे को केक खिलाया । उत्सव स्थल में उपस्थित सभी लोगों को केक व मिठाई वितरित की गई चूँकि आज ही के दिन जनपद फतेहपुर जो वर्षों से अपने गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए दोआबा का क्षेत्र है जिसका 198वां स्थापना दिवस रहा जहाँ उत्सव स्थल में रंगोली बना कर व दीपक प्रज्जवलित कर फतेहपुर स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक अध्यक्ष व बहुआ ब्लाक प्रधान संघ की अध्यक्ष एवं महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष, नेशनल कांग्रेस वारियर्स की महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष और सुजानपुर की प्रधान हेमलता पटेल नें जनपद के 198 वें स्थापना दिवस की जनपदवासियों को बधाई दी व उनके जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनायें प्रेषित करने वाले सभी शुभचिंतकों का सहृदय आभार ब्यक्त किया ।
इस अवसर राजरानी दिवाकर, संयोगिता वर्मा, मधू , अमिता सिंह, सावित्री, रानी , शिवांश, सत्यम, शिवांशी आदि लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here