• राम करन चौधरी के नेतृत्व में चल रहा आदर्श राम लीला कार्यक्रम
  • भगवान राम के आदर्शों पर चलना सीखे – भगवानदास (बी डी )
  • 17 अक्टूबर को आदर्श राम लीला कार्यक्रम का होगा समापन

कप्तानगंज / बस्ती – विकासखण्ड कप्तानगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मेढौवा में आदर्श राम लीला कार्यक्रम चल रहा है । आदर्श राम लीला कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक – 08-10-2024 से हुआ है और आदर्श राम लीला का समापन दिनांक – 17-08-2024 को होगा । राम करन चौधरी ने कहा कि आदर्श राम लीला कार्यक्रम कराने का मुख्य उद्देश्य भगवान राम के आदर्शों का प्रचार प्रसार करना है । भगवान राम के आदर्शों को जीवन में उतारने का राम करन चौधरी ने दर्शकों से अपील किया है । आदर्श राम लीला कार्यक्रम में अच्छे कलाकारों द्वारा सुन्दर ढंग से प्रस्तृत किया जा रहा है । समस्त क्षेत्रवासी आदर्श राम लीला कार्यक्रम में भाग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और आदर्श राम लीला कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग कर रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here