संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी
आज दिनांक 07 सितम्बर 2024 को जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नॉलजी ,जहांगीराबाद फोर्ट बाराबंकी में बी.ए बी.कॉम ग्रेजुएट छात्र छात्राओं के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन हुआ जिसमे देश की प्रतिष्ठित श्री राम लाइफ इन्शुरन्स कंपनी लखनऊ द्वारा छात्र छात्राओं का चयन किया गया।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के 200 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिनका प्रथम चरण में लिखित परीक्षा तथा दित्तीय चरण में इंटरव्यू हुआ । फाइनल राउंड के बाद 125 अभ्यर्थियों का सिलेक्शन बिज़नेस एसोसिएट्स पद पर हुआ जिन्हे 2.00 लाख से 3.00 लाख वार्षिक पैकेज प्रदान किया गया।
संस्थान के डायरेक्टर श्री संदीप सिंह ने कंपनी की मिस कंचन बाजपेई और श्री देवेश श्रीवास्तव का छात्र छात्राओं के चयन करने पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया तथा चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी।
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर श्री नियाज़ अहमद अंसारी ने कहा कि आगामी दिसंबर महीने में संस्थान में रोज़गार मेला का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा जिसमे देश प्रदेश की विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनीज को आमंत्रित किया जायेगा तथा संस्थान के छात्र छात्राओं के अलावा बाराबंकी क्षेत्र क़े अन्य अभ्यर्थियों को भी रोज़गार प्रदान किया जायेगा।
इस मौके पर ऐकडेमिक हेड डॉ ऐ के मिश्रा, आर्ट्स & कॉमर्स विभाग की मिस सुरैय्या बानो, मिस बेबी सलमा की उपस्तिथि व सहयोग रहा।