श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संकलन एवं गुणवत्तापूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए * ऑपरेशन कन्वर्जन कार्ययोजना के तहत मॉनीटरिंग सेल में नियुक्त अधि0/कर्म0गण/पैरोकार द्वारा मा0 न्यायालय में प्रभावी पैरवी व साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को प्रस्तुत कराकर न्यूनतम समय में अधिकतम सजा दिलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में *थाना बदोसराय* पर *आपराधिक मानव वध* के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 146/2019 धारा 323/316 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त *पिन्टू* पुत्र रामचन्द्र निवासी अद्रा थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को उपरोक्त धाराओं में मा0 न्यायालय जिला एंव सत्र न्यायाधीश द्वारा दोषसिद्ध करते हुए अभियुक्त को *03 वर्ष का कारावास व 2,500/- रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित* किया गया, तथा *504/506 भादवि में दोषमुक्त किया गया*, उक्त कार्यवाही से जनता में न्याय के प्रति विश्वास बढ़ा तथा पुलिस पैरवी के इस प्रयास की जनता द्वारा भूरि भूरि प्रशंसा की गयी। *उपरोक्त अभियोग श्रीमान पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अन्य जघन्य सनसनीखेज अपराध के तहत चिन्हित अभियोग है।*
संक्षिप्त विवरणः-
दिनांक 08.07.2019 को थाना बदोसराय पर वादिनी रेनू पत्नी महेश निवासी अद्रा थाना बदोसराय बाराबंकी द्वारा अभियुक्त पिन्टू पुत्र रामचन्द्र निवासी अद्रा थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी के विरूद्व वादिनी के बड़े लड़के को मारने-पीटने व गाली-गलौज करने, बीच-बचाव करने पर वादिनी को भी मारना जिससे उसके पेट मे आयी चोटों से गर्भपात हो जाना, जिसके सम्बन्ध में सूचना दी गई । उक्त सूचना के आधार पर थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 146/2019 धारा 323/504/506/316 भादवि पंजीकृत किया गया । तत्कालीन विवेचक नि0 श्री जवाहर लाल द्विवेदी द्वारा साक्ष्य संकलन कर वैज्ञानिक विधि से विवेचना पूर्ण कर माननीय न्यायालय में आरोप पत्र प्रेषित किया गया।अभियोग में आरोपी को दिनांक 22.07.2019 को गिरफ्तार कर 66 दिवस में आरोप पत्र माननीय न्यायालय दाखिल किया गया।
पुलिस/अभियोजन टीम-
1-श्री आशीष शरण गुप्ता ए0डी0जी0सी0 जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद बाराबंकी
2-निरीक्षक श्री विनोद कुमार यादव प्रभारी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
3-हे0का0 अमर बहादुर सिंह मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
4-म0का0 प्रतिमा द्विवेदी, म0का0 अंशू द्विवेदी मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
5-का0 आदर्श कुमार मिश्र, का0 नीरज कनौजिया मॉनीटरिंग सेल जनपद बाराबंकी
6-म0का0 शिवकुमारी पैरोकार थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी
7-कोर्ट मो0 म0का0 नीतू निषाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश जनपद बाराबंकी