रामसनेहीघाट चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता और एसपी के निर्देश को देखते हुए रामसनेही घाट के कोतवाली इलाके में आज हथौंदा चौकी इंचार्ज ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान चार पहिया वाहनों लग्जरी कारों आदि की चेकिंग की गई झंडा बैनर जिन कारों में लगे थे उनको निकलवाया गया और बगैर परमिशन के किसी भी पार्टी का झंडा न लगाने की अपील की गई। साथ ही साथ ब्लैक फिल्म लगी कारो से भी चौकी इंचार्ज के निर्देश पर ब्लैक फिल्म को उतरवाया गया। आपको बता दें कि आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने को लेकर एसपी दिनेश कुमार सिंह ने जनपद के सभी थाना अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं।जिनके निर्देश पर आज हथौंदा चौकी प्रभारी शशिकांत सिंह द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।जिसमे आरक्षी शैलेंद्र,अविनाश यादव,बृजेश यादव,धर्मेंद्र मौर्य, श्रवण कुमार,प्रियंत कुमार सत्यम आदि शामिल रहे।