फतेहपुर।जिला साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने अपने हमराहियों की संयुक्त टीम के साथ एक अंतर्जनपदीय फर्जी सिम एक्टीवेटर मोबाइल सिम एजेंट हरिकेश यादव पुत्र जगतपाल यादव निवासी ग्राम दंदौली थाना मानिकपुर जिला प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से पुलिस टीम ने एक सी टॉप सिम, दो कीपैड व एंड्रॉयड मोबाइल, अलग अलग कम्पनियों के लगभग 50 ब्लैंक सिम, एक फिंगर बायोमेट्रिक मशीन भी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त हरिकेश इंटर तक पढा है।
जो कि फर्जी तरीके से सिम कार्ड एक्टीवेशन व पोर्टिंग का कार्य करता था। अभियुक्त द्वारा अधिकांश सिम कार्ड फर्जी आई डी लगाकर साबर अपराधियों को मुहैया कराए गए थे।
जो कि ग्राहकों को सिम कार्ड देने के बहाने उनकी आई डी व फिंगर प्रिंट कई अन्य सिम कार्डों में बतौर आई डी लगा देता था।
अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर न्यायालय पेशी के बाद न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।