- जानकी देवी की आई डी से धड़ल्ले से लग रही फर्जी मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी
- सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं टी ए सन्त राम पाण्डेय भ्रष्टाचार में निभा रहे अहम भूमिका
- कलवारी एहतमाली के भ्रष्टाचार की जांच कर होगी कार्रवाई – गणेश दत्त शुक्ला बीडीओ
बहादुरपुर / बस्ती– ग्राम पंचायत कलवारी एहतमाली में विकास कार्यों के नाम पर जमकर भ्रष्टाचार ग्राम प्रधान अनिल कुमार द्वारा किया जा रहा है । रोजगार सेवक राजन व महिला मेट जानकी देवी एवं सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव और टी ए सन्त राम पाण्डेय की मिलीभगत से ग्राम पंचायत कलवारी एहतमाली में भ्रष्टाचार का खेल किया जा रहा है । ग्राम प्रधान अनिल कुमार को जिम्मेदार अधिकारियों का सहयोग मिलने पर 40000 हजार रुपए प्रतिदिन सरकारी धन को डकारने में जुटे हैं ।
सूत्रों की माने तो ग्राम प्रधान अनिल कुमार मनरेगा मजदूरों को साइड पर लेकर फर्जी फोटो खींच कर मनरेगा साइड पर अपलोड किया जाता है । मनरेगा साइड पर अपलोड फोटो से ही स्पष्ट है कि धरातल पर मनरेगा कार्य नही चल रहा है मात्र मनरेगा कार्य कागजों में सिमिट रहा है । ग्राम पंचायत कलवारी एहतमाली में प्रतिदिन 169 मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी महिला मेट जानकी देवी के आई डी से लगाई जा रही है । मीडिया टीम के धरातलीय पड़ताल में ग्राम प्रधान अनिल कुमार व सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव एवं टी ए सन्त राम पाण्डेय और महिला मेट जानकी देवी के द्वारा किये जा रहे लूट खसोट का ग्रामीणों ने खुलासा किया है । ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत कलवारी एहतमाली बाढ़ क्षेत्र में आता है ग्राम के चारो तरफ पानी भरा है । वर्तमान समय में ग्राम पंचायत में कोई मनरेगा कार्य नही चल रहा है । रोजगार सेवक राजन ने कहा कि बरसात के दिनों में मनरेगा कार्य कैसे ग्राम पंचायत में हो रह है मीडिया एवं ब्लाक अधिकारी जान रहे हैं किसी को बताने की जरुरत नहीं है । ग्राम प्रधान अनिल कुमार के कहने पर महिला मेट जानकी द्वारा मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है । महिला मेट जानकी देवी ने फोन रिसीव नहीं किया । ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्य के बारे में जानकारी देने से इंकार कर दिया । सचिव राजीव कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया के फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा । उक्त प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी गणेश दत्त मिश्रा ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था अब मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जायेगी ।