।
कौशाम्बी। जनपद में आज दिनांक 31/03/2024 को एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उपदेश लोक सभा 50 कौशाम्बी से शुभ नारायण गौतम जी को प्रत्यासी बनाए जाने को लेकर गोष्ठी का आयोजन बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होकर बैठक को सफल बनाया। लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने कौशाम्बी के साथ साथ कई अन्य जिलों में अपने प्रत्यासियो की घोषणा कर दी है जिसे बाद कार्यकर्ताओं में काफ़ी उत्साह दिखाई दिया आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी कितनी सीटें जीतती है ये जनता आने वाले दिनों में तय करेगी। इस कार्यकर्म में मुख्य अतिथि के रूप मुख्य मंडल प्रभारी प्रयागराज अशोक गौतम एव मुख्य मंडल प्रभारी राजू गौतम जगन्नाथ पाल एस पी सिद्धार्थ व बाबू लाल भवरा रहे। अशोक गौतम शुभ नारायण गौतम जिलाध्यक्ष कौशाम्बी महेश चौधरी व प्रतापगढ जिलाध्यक्ष सुशील गौतम ने किया।उपस्थित रमेश गौतम, रमेश पासी राम नरेश, सत्यप्रकाश गौतम के एल गौतम, श्लोक कुमार, ओम प्रकाश सरोज, रत्नेश कुमार गौतम, घनश्याम गौतम, दिलीप चौधरी सेहंदी लाल निर्मल बच्चन पाल राम आसरे एकलाख कुरैसी बीरेन्द्र बौद्ध मो शरीफ, सुधा दीदी,पप्पू निषाद आदि।