खखरेरु फतेहपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित लक्ष्मी बाई नगर में एक विवाहिता ने साड़ी के फंन्दे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पन्चनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है प्राप्त जानकारी के अनुसार सपना देवी पत्नी प्रमोद उर्फ सरवन लाल सोनकर उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी जनानतारा जो अपने ननिहाल नगर पंचायत खखरेरु क्षेत्र के लक्ष्मी बाई नगर वार्ड नं 3 (कनपुरवा गांव) में रह रही थी घर से लगभग 20 मीटर की दूरी पर छप्पर के बगल में पड़े आम के सूखे डाल में साड़ी के पल्लू से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया सुबह चार बजे मृतक की तीन माह की लड़की के रोने पर भैया लाल की सास ने आवाज दिया कि आखिर बच्ची क्यों रो रही है उठ कर देखा तो मां के न मिलने पर भैया लाल व उसका ससुर गुलाब इधर उधर तलाश किया तो देखा घर से 20 मीटर की दूरी पर उसका शव फंदे से लटक रहा है मृतक का पति व भाई और पिता रायबरेली में बर्तन का व्यापार कर रहे थे सूचना पर पति घटना स्थल पर पहुंचा मृत्यु की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है सूचना पर थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राव हमराहियों के साथ पहुंच कर फारंसिफ टीम के सामने लटक रहे शव को उतरवाया तथा शव का पन्चनामा भरवाकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया मृतक का मैका कोट गांव है मृतक के पिता महेश चन्द्र ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ अपनी लड़की सपना देवी का विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पहले प्रमोद कुमार सोनकर निवासी जनानतारा के साथ किया था जिसकी तीन माह की बच्ची है मृतका के पिता ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पति प्रमोद कुमार संजय और सास मीना देवी के ऊपर कई बार दहेज के लिए मारने पीटने का आरोप लगाते हुए मार डालने का आरोप लगाया है इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार राव से बात करने पर बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच पड़ताल चल रही है