- सहारा व पल्स कंपनी की धांधली का शिकार हुए निवेशक
खागा। सहारा इंडिया परिवार व पल्स कंपनी के निवेशकों की आवाज बनने के लिए एक बार फिर कांग्रेसी सड़क पर उतरे। फाइनेंस कंपनियों के जरिए हड़पी गई रकम अभी तक न लौटाए जाने के मामले में सरकार पर भी सीधा निशाना साधा। निकाली।
कलेक्ट्रेट में शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहसिन खान की अगुवाई में कांग्रेसियों ने इस आशय का इस ज्ञापन भी डीएम के नाम सौंपा है। जिसमें इसी प्रकरण को लेकर पूर्व में प्रशासन से हुई वार्ता और शासन को संज्ञान दिलाने के लिए सौंपा ज्ञापन पर अभी तक कोई निष्कर्ष ना निकलने का भी हवाला दिया गया है। कांग्रेसियों ने निवेशकों के मामले में मीडिया से बात की। बताया कि 585 करोड़ निवेशक की 49 हजार 100 करोड़ रुपए की देनदारी बकाया है। सरकार निवेशकों की समस्या पर गौर नहीं कर रही है। निवेशकों में बड़ी संख्या ऐसी है जिसे पैसे की मौजूदा वक्त सख्त दरकार है। अपने पैसे के लिए मारा मारा भटक रहा है। देने वालों में ब्रेन गुप्ता राजन तिवारी बृजेश मिश्रा अशोक दुबे मोहसिन खान हेमलता पटेल भैया लाल गौतम राकेश कुमार राजेश कुमार आशीष गौड़ चंद्र प्रकाश लोधी आदि मौजूद रहे