फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गाँव मे चाय की दुकान पर बैठे युवकों की बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी। जिसमे देखते ही देखते मारपीट होने लगी दोनों पक्षो के बीच हुई मार पीट में एक युवक घायल हो गया। जिसको इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सनगांव गाँव निवासी स्व. मोहम्मद हनीफ का 30 वर्षीय पुत्र मोहम्मद हफ़ीज़ की गाँव निवासी मुसीर के लड़के यासीन व रसीद के पुत्र शरीफ से किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट में हफ़ीज़ घायल हो गया जिसको इलाज के लिए परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वही घायल के साथ जिला अस्पताल पहुंची उसकी बहन ने बताया असलम चाय वाले की दुकान पर सभी बैठे थे। तभी किसी मामूली बात को लेकर कहा सुनी में दोनों ने मिलकर हमारे भाई हफ़ीज़ को मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस के पास शिकायत करने गए थे पुलिस ने कहा पहले इलाज कराओ कार्यवाई बाद में हो जाएगी।