खागा/फतेहपुर
✍खागा तहसील परिसर के सीओ कार्यालय में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई ।आग की सूचना मिलते ही राजस्व कर्मी सहित तहसील प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर दमकल विभाग की मदद से आग को काबू किया।
वही क्षेत्राधिकारी संजय सिंह ने जानकारी दी विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते कई दस्तावेज जल गए हैं परिसर में 440वोल्ट करेंट के साथ 11000 वोल्ट की सप्लाई दौडी आवास के साथ परिसर के अनेकों विद्युत उपकरण हुए ध्वस्त तो वहीं कार्यालय मे स्विच बोर्ड के फाल्ट से केबल जलने पर खिडकी में लगे पर्दे द्वारा नजदीक खडी रेक मे रखे 2002से2012 तक के सम्मन शुल्क रजिस्टर तथा 5 थानों की चालान चालान बुक रजिस्टर पर लगी आग मोके पर पहुंचे फायर विकेट ने आग को काबू कर शेष अन्य दस्तावेज बचाया/