खागा (फतेहपुर)
✍विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी मातृ शक्तियों के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री डाॅ शिव स्वरूप विश्वकर्मा के नेतृत्व में श्रीराम नवमी के अवसर पर खागा नगर के नौबस्ता रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर में स्थापित भगवान प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर विशाल शोभायात्रा श्रीराम भक्तो व माताएं बहनें द्वारा निकाली गयी। और इस शोभायात्रा का श्रीराम भक्त गणों ने खागा प्रसासन, उप जिलाधिकारी प्रभाकर त्रिपाठी,पुलिस क्षेत्राधिकारी खागा संजय सिंह, राजस्व टीम की उपस्थिति में जगह-जगह भब्य स्वागत किया।
खागा कस्बे के नौबस्ता रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर में स्थापित भगवान प्रभु श्री राम की भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना कर विशाल शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया। कस्बे के मुख्य मार्ग बस स्टॉप, सब्जी मंडी चौक बाजार , किशनपुर रोड, तहसील, विजयनगर, गिरजा देवी महाविद्यालय ,जीटी रोड ,सराफा बाजार जैसी कस्बे की गलियों होते हुए पुनः हनुमान मंदिर में कार्यक्रम का समापन किया गया। वही कस्बे के जी टी रोड बस स्टाप, चौक बाजार स्थिति चौक चौराहा पर युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रितेश पांडेय एवं व्यापार मंडल कार्यवाहक अध्यक्ष अमित पांडेय व किशनपुर रोड में व्यापार मंडल कंचल गुट अध्यक्ष शिव चंद्र शुक्ला,, किशनपुर रोड तहसील मुख्यालय के समीप भाजपा नेत्री शोभा अग्रवाल के नेतृत्व में राम भक्तों द्वारा श्रीराम भक्तों को जगह-जगह स्वागत कर जलपान कराया गया। और नगर में डी जे के साथ जय श्री राम के नारे गूंजते रहे। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री डॉक्टर शिव स्वरूप विश्वकर्मा ने बताया कि अयोध्या मंदिर में विराजमान भगवान प्रभु श्री राम की प्रतिमा पर दोपहर 12:00 बजे पूजा अर्चना करें कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। और उन्होंने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्ग पहुंचते हुए पुनः प्रभु श्री राम की शरण में जाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।तथा इन्होंने बताया कि इसी प्रकार से तहसील क्षेत्र अन्य स्थानों पर भब्य शोभायात्रा निकाली गई है।
इस मौके पर वित्त प्रांत उपाध्यक्ष अंबिका जी गुप्त ,जिला अध्यक्ष डॉक्टर अजय गुप्ता, जिला मंत्री डॉक्टर शिव स्वरूप विश्कर्मा ,मातृशक्ति जिला संयोजिका सुधा अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष ममता गुप्ता, विभाग धर्माचार्य संपर्क प्रमुख मिथिलेश कुमार कविता, विभाग मंदिर आयाम प्रमुख सतीश चंद्र सिंह, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख संदीप तिवारी ,प्रचार प्रसार आयाम प्रमुख नरेंद्र कश्यप ,मठ मंदिर प्रमुख अवधेश मिश्रा , सप्ताहिक सत्संग प्रमुख राजेश साहू ,खागा विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह, नगर अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी, कार्याध्यक्ष राजेश साहू, आलोक साहू ,स्वर्णिम कौशल, रितेश ,राकेश सिंह ,, श्री बाबू गुप्ता ,रोहित मिश्रा ,अमिताभ शुक्ला सहित कई सैकड़ा भाई-बहन श्रीराम भक्तगण उपस्थित रहे।