खागा/फतेहपुर
✍ खागा तहसील क्षेत्र के इसकूरी गांव में दोपहर लगभग 1 बजे 11,000 लाइन की शॉर्ट सर्किट होने से किसानों की 20 बीघे फसल जलकर राख हो गई जानकारी के मुताबिक खागा कोतवाली क्षेत्र के नंदपुर इसकूरी गांव के विजय कुमार के खेत से बिजली की हाईटेंशन तार गुजरी हुई थी जो आज दोपहर के समय शॉर्ट सर्किट हो गया और विजली फाल्ट की चिंगारी से गेहूं के खेत मे आग लग गई वही पा आसपास महुआ बीन रहे ग्रामीणों को पता चलता तब तक आग अपना विकराल रूप धारण कर आसपास के किसानों के खेत में आग बुरी तरीके फैल चुकी थी ग्रामीणों द्वारा फायर ब्रिगेड को फोन के माध्यम से सूचित किया लेकिन फायर ब्रिगेड समय से नहीं पहुंची अंत में विवश होकर ग्रामीणों ने खुद के संसाधनों का प्रयोग करते हुए किसी तरह आग पर काबू पाई लेकिन तब तक किसानों का लाखों से अधिक रुपए की फसल जलकर स्वाहा हो गई।