Home Fatehpur धूमधाम से मनाई गई वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती

धूमधाम से मनाई गई वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती

81
0

फतेहपुर वीरांगना लक्ष्मी बाई जी की जयंती के शुभ अवसर पर अमर क्रांति फाउंडेशन एवं मदर सुहाग इंटर कॉलेज के सौजन्य से एक विशाल शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया,, जिसका आरम्भ, वर्मा चौराहे से हरी झंडी दिखा कर भाजपा ज़िलाध्यक्ष आशीष मिश्रा द्वारा किया गया। जहां से iti रोड होते हुए,, यात्रा पटेल नगर चौराहे पहुंची जहाँ प्रान्त मंत्री विश्व हिन्दू परिषद ने घोड़े पर सवार लक्ष्मी बाई एवं भारत माता की आरती करी,,, ततपश्चात् यात्रा पत्थकटा चौराहे होते हुए मोराइंटोला चौकी के बगल से मदर सुहाग पहुंची। यात्रा में 200 से अधिक बालिकाएँ,, एवं फाउंडेशन के कार्यकर्ता सहित ज़िलें के गणमान्य नागरिक रहे। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मोहित चंदेल,, एवं फाउंडेशन की संचालिका सौम्या पटेल,,ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए,, आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। यात्रा में अंजू त्रिपाठी,आकाश तिवारी, वैशाली श्रीवास्तव, सविता पटेल, माया शुक्ला, उमा गुप्ता, गायत्री सिंह, विजय शंकर मिश्रा,,आदि लोग रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here