थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे में स्थित दिहुली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
जिसमें सवार कई दर्जन महिला व पुरुष यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार दिल्ली से बिहार प्रान्त के गढ़वा जा रही एक टूरिस्ट बस जिसमें लगभग 102 महिला पुरुष व बच्चे यात्री के रूप में सवार थे। जैसे ही बस थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित देहली मोड़ के पास पहुंची अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
जिसमें सवार लगभग छः दर्जन महिला व पुरुष यात्री समेत चालक व परिचालक घायल हो गये। डेढ़ दर्जन यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों की चीख पुकार सुनकर राहगीरो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बस के अंदर फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर आनन फानन इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेजवाया।
जहां मामूली रूप से चोटहिल यात्रियों की मरहम पट्टी करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया।
जबकी गम्भीर रूप से घायल लगभग डेढ़ दर्जन यात्रियों जिनमे महिला, पुरुष व बच्चे सामिल हैं। सभी की चिंताजनक हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर हैलट के लिए रिफर कर दिया।
जहां समाचार लिखे जाने तक देर रात सभी घायलों की हालत उपचार के दौरान चिंता जनक बनी रही।
गम्भीर रूप से घायल यात्रियों में चन्द्रवती पत्नी वीरेंद्र,संजय दास पुत्र अजय दास,ज्ञानू पुत्र कंधई लाल, सरवन पुत्र अवधेश, सन्तोष पुत्र श्रीराम, आनन्द सिंह पुत्र मोहन सिंह, मनीष गुप्ता पुत्र मुन्नू गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश, सुसवन्त कुमार पुत्र मदनमोहन, अयांश कुमार पुत्र सुसवन्त, संस्कार सिंह पुत्र सरजू सिंह, नेहा सिंह पत्नी शुशवन्त सिंह, शिल्पा कुमार पुत्र सुरेंद्र, दीप शिखा पुत्री नन्दकेश्वर, तान्या पुत्री संजय सक्सेना, जिज्ञासा सक्सेना पुत्र संजय सक्सेना, अंजली पुत्री नरेश, संजय सक्सेना, मेनका कुमारी पत्नी रवि, ननकाई यादव पुत्र वेद ब्यास, जावेद पुत्र हसन उद्दीन, राजीव कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह, मुकेश कुमार पुत्र निरंजन अग्रवाल आदि नाम शामिल रहे।
पुलिस ने पलटी हुई बस को क्रेन की मदद से सीधी करवा क्षतिग्रस्त बस को उठवाकर थाने के पास सुरक्षित खड़ी करवा दिया।
वहीं घटना की सूचना पाकर एसपी उदय शंकर सिंह सीओ थरियांव की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होंने घटना स्थल पर घटना का जायजा लेने के बाद जिला अस्पताल पहुंच सभी घायलों का हाल चाल जान अस्पताल कर्मियों को सभी घायलों के बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।
संवाददाता सुशील कुमार गौतम