शाहिद भगतसिंह की याद मे खेले जा रहे रानी चंद्र प्रभा क्रिकेट अकादमी मे त्रिकोणी सीरीज का समापन हुआ फ़ाइनल मैच नॉएडा और टैलेंट क्रिकेट अकादमी फतेहपुर के बिच खेला गया जिसमे टैलेंट क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले बालेबाजी करने का पैसला लिया फतेहपुर की टीम के सामने रतिक पासवान स्पर्श 3,आशीष कुमार 2, नितिन 2सरफराज़ आलम व रोहित के 1-1 विकेट, की शानदार गेंद बाजी के समने फतेहपुर के बल्लेबाज काफ़ी सघर्ष करते हुवे नजर आये फतेहपुर की ओर से स्पर्श ,20, अमन पल 8 सूर्यांश 6 रन की मदद से 63 रन ही बना पाईजवाब मे उत्तरी नॉएडा की टीम ने कप्तान जाहिद 22,आशीष कुमार 10,की मददत से लक्ष्य को बड़े आसानी से ही पर लिया मैन ऑफ़ था मैच ऋतिक पासवान को दिया गया और बेस्ट बैट्समैन देबोजीत, बेस्ट फिल्डर अंकुर कुमार, बेस्ट बॉलर ऋतिक पासवान को दिया गया
टूर्नामेंट आयोजक रानी चंद्र प्रभा डिग्री कॉलेज व क्रिकेट अकादमी की तरफ से विजेता व उपवेजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
रानी चंद्र प्रभा डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री डॉ. वकील अहमद ने कहा की वह स्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए हर दो मंथ मे इस तरह के आयोजन करवाते रहेंगे जिससे फतेहपुर जिले से होनहार प्लयेरस निकल सके।इस मौके पर श्री प्रकाश बाजपेयी जी, श्री आशीष सिंह जी,श्री राकेश सिंह जी श्री ज्ञान सिंह जी श्री जय करण सिंह जी श्री प्रणय मीणा त्रिपाठी जी, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह जी, आशुतोष जी व रानी चंद्र प्रभा क्रिकेट अकादमी के कोच अमित मौर्या जी समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here