फतेहपुर दिनांक 30-03-2023 को स्व० कन्हैयालाल पुत्र स्व0 लखनलाल जो होमगार्ड्स स्वयंसेवक के पद पर कम्पनी देवमई जनपद फतेहपुर में कार्यरत थे, जिनकी सेवाकाल के दौरान थाना औंग के अर्न्तगत डियूटी करते समय दुर्गागंज बडाहार के पास मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। जिनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती प्रेमलता को विभागीय सहायता अनुग्रह राशि के अर्न्तगत रू0 5,00000=00 होमगार्ड्स मुख्यालय उ०प्र० लखनऊ द्वारा पास हो गया है तथा परिवार के सदस्य में से किसी एक पात्र आश्रित को होमगार्डस स्वयंसेवक के पद नियुक्त किये जाने का प्राविधान है जिसकी कार्यवाही प्रचलन में है। होमगार्ड्स कन्हैयालाल के डियूटी भत्ते का भुगतान एक्सिस बैक के सैलरी एकाउन्ट के माध्यम से किया जा रहा था, बैंक के प्राविधानों के अर्न्तगत दुर्घटना में होमगार्ड्स की मृत्यु हो जाने की दशा में एक्सिस बैक द्वारा स्व० कन्हैयालाल की आश्रित पत्नी श्रीमती प्रेमलता को रू0 30,00000-00 (तीस लाख मात्र) का चेक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं अर्जुन प्रसाद जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स के कर कमलो द्वारा आज दिनांक 29.08.2023 को प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर होमगार्ड्स विभाग के अजय कुमार सोनकर ए0टू०डी०सी०, उमेश कुमार मिश्रा, सच्चिदानन्द त्रिपाठी पी०सी०पी०, रामखेलावन, सचिन कुमार कनिष्ठ सहायक, विष्णुदत्त सोनी अवै०क०कमा०, शिवम होमगार्ड्स एवं एक्सिस बैंक के उप शाखा प्रबन्धक अशुतोष सिंह, संजीत कुमार मौलिक एवं हिमांशू शुक्ला उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here