- नवनीत रावत, प्रियंका यादव के साथ जाबिर और सुनील हुए सम्मानित
लखनऊ। नई दिल्ली में आयोजित हुए ऑल इण्डिया मीडिया कांफ्रेंस में उत्कृष्ट पत्रकारिता के सम्मान में नवनीत रावत (हाथरस), प्रियंका यादव (कौशाम्बी), जाबिर अली एवं सुनील श्रीवास्तव (प्रयागराज) को सम्मानित किया गया है।
बताते चलें कि नई दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में विभिन्न पत्रकार संगठनों जिसमें प्रमुख रुप से इण्डियन फेडरेशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स (आईएफएसएमएन), राष्ट्रीय मीडिया महासंघ (एनएमसी), राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (आरपीएम), न्यूज मीडिया फेडरेशन (एनएमएफ), साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के साथ ही सामाजिक संगठन हम लोग (डब्ल्यूटीपी) द्वारा आयोजित किए गए ऑल इण्डिया मीडिया कांफ्रेंस (एआईएमसी) में राष्ट्र की भूमिका में चुनौती भरी पत्रकारिता के विषय पर उत्कृष्ट पत्रकारिता का सम्मान प्रदान किया गाय। ये सम्मान पत्र आईएफएसएमएन के चेयरमैन अरुण गोयल, कार्यक्रम के कंवेनर डॉक्टर कमल झुनझुनवाला, न्यूज मीडिया फेडरेशन के अध्यक्ष वाई के नारायणपूरकर, हम लोग संस्था की अध्यक्ष मंजू सुराणा, साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान व अन्य के हांथ प्रदान किया गया।
उत्कृष्ट पत्रकारिता के सम्मान में नवनीत रावत (हाथरस), प्रियंका यादव (कौशाम्बी), जाबिर अली एवं सुनील श्रीवास्तव (प्रयागराज) जोकि वर्तमान की पत्रकारिता में सक्रिय रहते हैं और बीते कई वर्षों से पत्रकारिता जगत में सेवा देते आ रहे हैं। साथ ही उक्त सभी पत्रकार वर्तमान में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के साथ पदाधिकारी के रूप में भी काम कर रहे हैं। नवनीत रावत जोकि साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रियंका यादव राष्ट्रीय सचिव, जाबिर अली राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के साथ ही प्रयागराज जिलाध्यक्ष एवं सुनील श्रीवास्तव प्रयागराज जिला कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं। उक्त पत्रकारों के सम्मान पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय पत्रकार साथियों एवं अन्य लोगों ने बधाइयां देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है साथ ही साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान ने सभी को मुबारकबाद देते हुए भविष्य में संगठन के साथ ही देशहित के लिए और बेहतर करने की बात कही है। वहीं साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी ने देश में पत्रकारिता जगत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया है और देश में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न एवं घटनाओं जैसी विकराल घटनाओं से निपटने के लिए एकजुट होने की बात कही है।