सुशील कुमार
खागा (फतेहपुर) बहुचर्चित छात्रा कांड का पुलिस प्रशासन की सुरक्षा ब्यवस्था के साथ मृतका के गांव में 29 सितम्बर 2024 को भारी जनसमूह की उपस्थिति में अन्तिम संस्कार कर दिया गया।
खागा कस्बे के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज की कक्षा 12 बी की छात्रा ने दिनांक 25 सितम्बर 2024 को विद्यालय की प्रताड़ना के चलते विद्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान देने का प्रयास किया।जिसके शरीर पर गम्भीर चोटें आ जाने के कारण आनन-फानन में उपचार हेतु नारायण स्वरूप हास्पिटल प्रयागराज ले गए जहां पर डाक्टरों ने उपचार दौरान दुरस्त न होने के कारण देर रात दूसरे दिन अन्यत्र के लिए रिफर कर दिया।जिसे परिजनों ने मृत समझकर खागा कोतवाली एम्बुलेंस लेकर आ गये थे। बताया जाता है कि दिनांक 26 सितम्बर 2024 को मृतका के पिता राजू मौर्या पुत्र स्व0 विजयी मौर्य की तहरीर पर पुलिस ने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकपूर सिंह व चालक शिवशरण उर्फ मामा दो लोगों के विरुद्ध प्रताड़ना का मुकदमा पंजीकृत कर घायल छात्रा का परीक्षण उपरांत उपचार हेतु कानपुर रिजेंसी हास्पिटल के लिए भेजवा दिया। जहां पर डाक्टरों द्वारा दो दिन चले उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया। और दिनांक 28 सितम्बर 2024 को मृतका के डेड बॉडी का पोस्टमार्टम उपरांत देर शाम घर ले जाते समय खागा बस स्टॉप स्थित पुलिस चौकी के समीप आक्रोषित भारी जन समूह ने एकत्रित होकर कैंडल जलाकर व विद्यालय प्रधानाचार्य का विरोध प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। छात्रा की इस दर्दनाक घटना का दुःख प्रकट जन समूह का प्रदर्शन देखकर डी एम व एस पी ने देर रात पैतृक आवास पहुंचकर दुःख प्रकट किया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
दिनांक 29 सितम्बर 2024 को तहसील क्षेत्र के साहबपुर मजरे अमनी गांव में मृतक छात्रा का अन्तिम संस्कार पुलिस की चुस्त दुरुस्त, सुरक्षा ब्यवस्था व भारी पुलिस बल के साथ शान्ति पूर्ण तरीके से अन्तिम संस्कार कराया गया। जिसमे हुसेनगंज विधानसभा विधायक ऊषा मौर्या फतेहपुर नगर पालिका अअध्यक्ष राजकुमार मौर्य अखिलेश मौर्य शनि मौर्य अनिल मौर्य भीम आर्मी मंडल अध्यक्ष संजय वर्मा अतुल वर्मा हेमेन्द्र वर्मा आर एन मौर्य आदि गांव एवं क्षेत्रवासी हजारो की तादात मे शुभचिंतक व गणमान्य नागरिक एवं रिस्तेदार की उपस्थिति में सभी ने कार्यक्रम का अश्रुपूरित अन्तिम विदाई दिया।