विनोद कुमार नाम का व्यक्ति ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि मेरे घर और राम यज्ञा के घर भूमि विवाद को लेकर पुरानी रन्जिश चल रही थी सुबह करीब छ बजे एकराय और गोल बन्द हो गयेऔर सुनियोजित ढंग से अपने अपने हाथो मे लाठी डण्डा सब्बल और फावडा लेकर आये एंव भूमि पर अबैध कब्जा करने लगे जब मेरी मा द्वारा मना कि गया तो गोलबन्द लोग गाली देते हुये उंन्हे सभी लोग मारने पीटने लगे
और बिना वजह से अन्य परिवारों को मारा पीटा गया एंव हम लोगो को को मारा पीटा गया जिसके चलते कई जगहो प आई हैं मौके पर मौके पर गाव के तमाम लोगो ने बीच बचाव किया थाना प्रभारी सुनील गौड ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर तहरीर के अधार पर मुकादमा पंजीकृत कर लिया गया है