ब्रेकिंग न्यूज़
ब्लॉक विजयपुर के अंतर्गत रामपुर के पूरवा ग्राम वलीपुर,रमसगरा मै बिजली को लेकर लगातार दुर्घटना हो रही हैं बताया जा रहा है इससे पहले भी एक दो आदमी को बिजली में करंट लगने से काफी छोटे आई थी इसी के चलते चार आदमी टीन घर बना रहे थे बना रहे थे जिसमें से करंट लगने से चारों आदमी का काफी काफी चोटेआई हैं बताया जा रहा है जिसमें से तीन आदमी को नॉर्मल चोट आई है इसके अलावा एक आदमी को काफी चोट आई है जिसमें से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है बताया जा रहा है दो-तीन घर ऐसे हैं जहां लगातार बिजली की समस्याएं होती हैं इनके छत से थोड़ी दूर होकर लाइन खींची हुई है इनका कहना है यह काफी खतरा बन सकती है इसके लिए या तो इनकी व्यवस्था कराई जाए या तो फिर यह लट्ठा दूसरी जगह करवाया जाए ताकि काफी समस्याएं और चोट आई हुई हैं ऐसे में बताया जा रहा है इसका जल्द से जल्द व्यवस्था कराया जाए अंता ऐसे में फिर किसी दिन किसी को गंभीर चोट आ सकती है ना कोई व्यवस्था होने के कारण लोगों को काफी समस्याएं देखनी पड़ रही हैं पूरा मामला वलीपुर रमसगरा का बताया जा रहा है