फतेहपुर,,,हसवा कस्बे में गणेश महोत्सव के शुभ अवसर पर इस वर्ष भी पुराने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास और ट्रांसफार्मर चौराहा के पास भक्तों द्वारा विधि विधान से भगवान गणेश को विराजित किया गया। वहीं आज दोनों स्थानों में मंत्र उच्चारण के साथ भगवान गणेश को सुशोभित पंडाल में विराजित किया गया। इसके बाद आचार्य द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ-साथ विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गई। पूजा अर्चना के बाद भगवान गणेश के जयकारे लगे और भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।
आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष की तरह आज भी शनिवार के दिन और मुहूर्त के अनुसार विधि विधान से भगवान गणेश की मूर्ति पंडाल में स्थापित की गई है । और विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गई है । वहीं अब प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना की जाएगी और भजन कीर्तन भी किया जाएगा तथा मौजूद भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा । आगे कहा कि लगभग एक सप्ताह तक सभी लोग भक्ति में डूबे रहेंगे। वही कस्बा के कई घर में भी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की गई और पूजा अर्चना की गई कई ग्रामीण भक्तों ने बताया कि कई वर्षों से वह अपने घर में गणेश महोत्सव के अवसर पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करते हैं और पूजा अर्चना करते हैं
इसी तरह क्षेत्र के अन्य एक दो गांव में और भगवान गणेश का पंडाल सजाया गया और कई घरों में भी भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना की गई तथा पूजा अर्चना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here