फतेहपुर। नगरीय निकाय चुनाव में सदर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों की घोषणा सपा, कांग्रेस व भाजपा ने पहले ही कर दी थी। सिर्फ बहुजन समाज पार्टी से टिकट घोषित होना बाकी था। सोमवार को बसपा जिलाध्यक्ष ने मो. आसिफ एडवोकेट को चुनाव चिन्ह सौंपकर पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया।

बताते चलें कि बहुजन समाज पार्टी से मो. आसिफ एडवोकेट व वीर प्रकाश लोधी ने सदर नगर पालिका परिषद से अध्यक्ष पद के लिए टिकट की दावेदारी की थी। नामांकन प्रक्रिया भी चल रही थी और प्रत्याशियों की हाईकमान से घोषणा न होने के चलते मो. आसिफ व वीर प्रकाश लोधी ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था। नामांकन कार्यक्रम के अंतिम दिन बसपा जिलाध्यक्ष मुरलीधर गौतम व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वकील अहमद ने चुनाव चिन्ह मो. आसिफ एडवोकेट को सौंपकर पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। जैसे ही यह जानकारी आसिफ के समर्थकों को हुई तो उनके बीच खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्हें बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया। उधर मो. आसिफ एडवोकेट के मैदान में आ जाने से अन्य दलों के प्रत्याशियों में बेचैनी बढ़ गई है, क्योंकि मो. आसिफ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर एकलौते मुस्लिम प्रत्याशी हैं। इसके अलावा भी वह हर वर्ग के चहेते नेता व समाजसेवी माने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here