फतेहपुर जिले में विकास की गंगा बहाने वाली केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शनिवार को स्पोर्ट्स कालेज परिसर में एक एस्ट्राटफ हांकी मैदान एवं सेंथिटक रनिंग ट्रैक निर्माण के लिए ज्योतिषचार्य द्वारा भूमि पूजन करवाया गया। और भूमि निर्माण के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री ने स्वयं ही फावड़े से नीव खुदाई करते हुए शुभारंभ किया। और शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक भाजपा सरकार ने शहर से लेकर गाँवो विकास के लिए पुरा प्रयास कर रहीं हैं। अति पिछड़ा फतेहपुर जनपद में मेडिकल कॉलेज , रेलवे स्टेशन, पेयजल, बिजली,सहित बडे़ पैमाने पर विकास किया जा रहा है। शिक्षा क्षेत्र में बच्चों को स्मार्ट फ़ोन वितरण किया जा रहा है। ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आए। इस मौके पर ग्राम प्रधान सोहन लाल ने बताया कि हाकी और सेंथिटक रनिंग ट्रैक निर्माण होने के बाद क्षेत्र के बच्चों को शहर नहीं जाना पडेगा। इससे हमारे क्षेत्र के विकास के अधिक से अधिक अवसर बढेगा। इस मौके पर नेवला पुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दीपू, मीडिया प्रभारी,योगेन्द्र सिंह, जनप्रतिनिधि मैहजूद रहे।