बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक अजीब मामला सामने आया जहां पर देखते देखते धान के खेत की जमीन 12 फीट गहराई तक धस गई |

प्राप्त खबर के अनुसार करमाहिया ग्राम के इंदरपुर पुरवे में जब गांव की कुछ महिलाएं पूजा करने काली माता के स्थान पर जा रही थी तो उन्होंने देखा कि मनोज चौहान के धान के खेत की जमीन अचानक धसने लगी और वह धीरे-धीरे लगभग 12 फीट तक धस गई | जमीन धसने की खबर सुनकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया |

उसे देखने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल भी कर दिया | वही इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों में काफी भय व्याप्त है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here