खागा (फतेहपुर) हनुमान जयंती के अवसर पर तहसील क्षेत्र के अनेकों मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया और क्षेत्रीय विधायक नगर पंचायत अध्यक्ष सहित भक्तों ने प्रसाद ग्रहण कर मत्था टेका। और आशीर्वाद प्राप्त किया।
खागा तहसील क्षेत्र के कस्बा जीटी रोड बस स्टॉप पंचमुखी हनुमान मंदिर के स्वामी लक्ष्मी सागर गुप्ता के नेतृत्व में सुंदरकांड का पाठ व कीर्तन-भजन करा कर प्रसाद वितरण किया। वही नेशनल मार्ग स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भक्त राजू गुप्ता के नेतृत्व में संकट मोचन हनुमान में जयंती मनाते हुए विशाल भंडारे का आयोजन किया ।जिसमें राहगीरों व भक्त गणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और माथा टेक कर प्रसाद ग्रहण किया। इसी प्रकार से खखरेरू के हनुमान मंदिर में अजय कुमार सोनकर के नेतृत्व में हनुमान में जयंती अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन किया।
खागा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा पासवान, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने दर्जनों से अधिक लोगों के साथ हनुमान जयंती अवसर पर कुंडेश्वर धाम व जगत जननी जगदंबा दरबार कटोघन में माथा टेक कर संतों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी तरह से क्षेत्र के धाता, हथगाम, प्रेम नगर सहित दर्जनों मंदिरों में भक्तों ने माथा टेक कर पुण्य प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here