गुरुओं सहित वरिष्ठ नागरिकों को माल्यार्पण के बाद किया गया सम्मानित
क्षेत्र के भाजपा के पूर्व राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह भी पंहुचे मौके पर दिया आशीर्वाद।
(पत्रकार बृजेश कुमार)
हथगाम/गुरुओं और शिक्षकों को समर्पित प्रमुख रूप से मनाए जाने वाले पर्व गुरु पूर्णिमा को लेकर हथगांम कस्बे के पाशा नगर स्थित प्रतिष्ठित मां अस्पताल पाशा नगर हथगांम में सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां तमाम क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों सहित भाजपा शासन में पूर्व में रहे राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भइया मौजूद रहें इस दौरान हास्पिटल संचालक में प्रदीप शुक्ला,डाक्टर अखिलेश यादव,रवि साहू,आदि स्टाप द्वारा सभी लोगों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया जहां पूर्व राज्यमंत्री ने सभी को आशीर्वाद देकर गुरु पूर्णिमा की बधाई दी।