सिरौली गौसपुर/ बाराबंकी बदोसराए ग्राम पंचायत प्रधान निसार मेंहदी आय दिन अपनी अच्छी कार्यशैली से मीडिया की सुर्खियों में रहते चले आए है और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन के सपने को सफल करने को लेकर भरसक प्रयास कर रहे है निसार मेंहदी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पूरी ग्राम पंचायत में नाली नालियों रास्तों और सार्वजनिक स्थानों में साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए पहल चल रही है बताते चले कि लगातार मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले विकासखंड सिरौली गौसपुर के प्रधान निसार मेहंदी कहीं वृक्षारोपण का कार्यक्रम हो या फिर पशु पक्षियों को गर्मी के मौसम में दाने और पानी की व्यवस्था करना हो या फिर किसी भी व्यक्ति की व्यक्तिगत समस्याओं को लेकर संघर्ष की बात हर चीज में इनका आगे रहना ही निसार मेहंदी के व्यक्तित्व और स्वभाव को दर्शाता है बदोसराय ग्राम प्रधान बाराबंकी जिले के उन प्रधानों की सूची में आते है जो वास्तविक रूप प्रधान कहलाने के लायक है जिन्हे जनता अपने ग्राम प्रधान का नाम लेने में कोई झिझक नहीं करती लगातार इधर चार-पांच दिनों से बदोसराय ग्राम पंचायत में स्वच्छता अभियान का झाड़ू हर एक गली मोहल्ले रास्ते तक पहुंच रहा है हम तो कहेंगे की हर एक प्रधान को निसार जी से सिख लेनी चाहिए ग्राम प्रधान निसार ने बताया जैसे हम अपने घर की साफ सफाई करते हैं वैसे ही ग्राम प्रधान होने के नाते पूरी ग्राम पंचायत हमारा घर है और हर एक ग्राम पंचायत का नागरिक मेरे परिवार का सदस्य और गांव का मुखिया होने के नाते मैं अपने कार्यों को पूर्ण तरीके से निभाने का प्रयास कर रहा हूं अभी कुछ रास्ते सफाई के लिए बाकी है जिन्हे इस अभियान के अंतर्गत करवाया जायेगा