फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गाँव मौसी के यहां कार्यक्रम में आए युवक का शव गांव के बाहर खेत में ग्रामीणों ने पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के लमहेटा गांव निवासी लोकेंद्र पाल का 43 वर्षीय पुत्र अजय सिंह उर्फ रज्जन अपनी मौसी के यहां कल्यानपुर के रामपुर गांव गया था। बताते हैं कि आज सुबह उसका शव गांव के बाहर खेत से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता लोकेंद्र पाल ने बताया कि वह अपनी मौसी के यहां गया था और शराब पीने के बाद पानी न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई।