फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के दिहुली पाइप सेंटर के समीप नलकूप निर्माण विभाग की खाली पड़ी करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर ग्राम प्रधान द्वारा कब्जे करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने नलकूप विभाग के अफसरों और उपजिलाधिकारी सदर से किया है।ग्रामीणों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि दिहुली हाइवे पर एबी इंटर नेशनल स्कूल के सामने नलकूप निर्माण विभाग की भूमि खाता संख्या 708 रकबा 0.182 हेक्टेयर खाली पड़ी है।जिसमें हल्का लेखपाल की मिलीभगत से ग्राम प्रधान राकेश कुमार लोधी द्वारा अवैध कब्जा कर ग्रामीणों से रुपए लेकर आबादी का आवंटन कर दिया गया है।जिसमें प्लाटिंग कर अनाधिकृत रूप से कब्जा किया जा रहा है।इसी प्रकार ऊषर में दर्ज खाता संख्या 718 रकबा 0.289 हेक्टेयर की भूमि पर अनियमित ढंग से आबादी का आवंटन कर दिया गया है।बेशकीमती जमीन पर प्रधान ने बोरिंग का कार्य भी करवाया जा रहा है।जिसकी शिकायत हल्का लेखपाल और विभागीय अधिकारियों से की गई।लेकिन अवैध कब्जे को रोका नही गया है।ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अनाधिकृत कब्जे को रुकवाए जाने की मांग की है।सबसे अहम बात ये है कि महीनों से चल रहे अवैध कब्जे पर विभागीय और प्रशासनिक अफसर बेखबर हैं।मामले पर एक्सियन नलकूप निर्माण विभाग प्रशांत सिंह को फोन किया गया तो उनका फोन नही उठा।