खखरेरू फतेहपुर विकास खण्ड विजयीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा कठरिया में भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक के बैनर तले अन्ना मवेशियों से परेशान किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के जिला सचिव छोटू सिंह परिहार के नेतृत्व में समस्त ग्रामीणों की मौजूदगी में अन्ना मवेशियों के संबंध में आज ग्राम सभा में एक बैठक की गई जिसमें अन्ना टहल रहे मवेशियों के विषय में व फसलों के बर्बाद करने के संबंध में चर्चा हुई इसी बीच प्रमुख जगहों पर गौ शालाओं का न्यू निर्माण हो जिससे इन अन्ना मवेशियों से निजात मिल सके, जिसके लिए मुख्य रूप से जिला सचिव संबंधित खंड विकास अधिकारी से फोन करके वार्ता के माध्यम से समस्याओं को अवगत कराया व 15 दिन के अंदर व्यवस्था करवाएं नहीं तो भारतीय किसान यूनियन सारे जानवरों को इकट्ठा करवा कर ब्लाक परिसर के अंदर जमा करवाएंगे व वहीं किसान यूनियन बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगा जो बड़ा रूप भी ले सकता है, अधिकारी ने पूरा आश्वासन दिया,इस बैठक में लाला मिर्जा, कुलदीप तिवारी, झल्लू सिंह ,अरविन्द तिवारी, मुन्ना सिंह, राजन तिवारी, आदि भारी संख्या में किशान मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here