फतेहपुर पावरग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने पत्रकारों से वार्ता कर अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति के तहत, ज़िला के विद्यालयों में निर्मित उन शौचालयों के 2 वर्षों के रखरखाव हेतु सहमति व्यक्त की है, जिनका निर्माण स्वच्छ विद्यालय अभियान के तहत पावरग्रिड द्वारा फतेहपुर के 292 स्कूलों में किया गया था ।इस समझौते के नियमों और शर्तों के अनुसार, उक्त पावरग्रिड का वित्तीय योगदान 24 महीनों के लिए फ़तेहपुर के 292 स्कूलों तक सीमित होगा, जिसकी कुल परियोजना लागत ₹ 1,40,00,000/- (केवल एक करोड़ चालीस लाख रुपये) की होगी उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु पावरग्रिड की ओर से वरिष्ठ महाप्रबंधक बी.आर. आज़ाद, तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार यादव के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए |इस अवसर पर पावरग्रिड उप महाप्रबंधक अरविंद कुमार पाटिल तथा सबाहत उमर, मुख्य प्रबन्धक, सीएसआर, लखनऊ उपस्थित रहे |साथ ही शिक्षा विभाग से आशिष दीक्षित (DCMDM) अरुण मिश्र (DC,TED) एवं डा. विवेक शुक्ल (DC-GF) भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंकज कुमार यादव ने इस जनुपयोगी कार्य हेतु पावरग्रिड की प्रशंसा की तथा भविष्य में ज़िला प्रशासन का विकास कार्यों में सहयोग करने का आग्रह किया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here