कन्नौज । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष की अगुवाई में व्यापारियों ने हुंकार भरते हुए त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री से संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राम जी अग्रवाल के नेतृत्व मे कलेक्टर परिसर में प्रदर्शन करते हुए त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति भामाशाह की जयंती को बाली दिवस शिक्षक दिवस योग दिवस श्रमिक दिवस आदि की तर्ज पर जून माह की 29 तारीख भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री से संबोधित जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष राम जी अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार से साल के 365 दिनों में कभी बाल दिवस कभी शिक्षक दिवस योग दिवस आप जैसे विभिन्न डिप्सों को मनाने की मान्यता है उसी प्रकार भामाशाह की जयंती को व्यापारी दिवस के रूप में मनाने के लिए सरकार द्वारा घोषित किया जाना चाहिए वही उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल महामंत्री सुशील कुमार दुबे ने कहा के त्याग और दानवीरता की प्रतिमूर्ति भामाशाह की जयंती को हम लोग व्यापारी दिवस के रूप में मनाते चले आ रहे हैं सरकार को चाहिए थी उस दिवस को व्यापारी दिवस के रूप में घोषित किया जाए हम सभी व्यापारी सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों में हमेशा सरकार का साथ देते हैं तो सरकार को भी हम सब व्यापारियों की मांग को प्राथमिकता देते हुए 29 जून को भामाशाह जयंती पर व्यापारी दिवस में मनाने की मान्यता दी जाए कार्यक्रम में मंत्री रतन गुप्ता कोषाध्यक्ष अति स्वरूप सक्सेना नगर अध्यक्ष पुनीत गुप्ता गौरव गुप्ता हरिओम ओमर संजय गुप्ता मुकेश पोरवाल नीरज अनुराग ओमर शिवप्रताप विजय कुमार नवीन गुप्ता आनंद गुप्ता हरिशंकर आलोक कौशल आदि लोग मौजूद रहे ।