रिपोर्ट – आफताब आलम

रामनगर बाराबंकी ।
प्रतिभाएं किसी की मोहताज नहीं होती कुँवर दिग्विजय सिंह ग्रामीण अंचल से निकलकर कर जवाहर नवोदय विद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की दिग्विजय सिंह के पिता संजय सिंह दूरसंचार विभाग मे कार्यरत है जिन्होंने अपनी पुरी मेहनत और लगन से बेटे की परवरिश की और आज बेटे ने इस मुकाम को प्राप्त किया कुँवर दिग्विजय् सिंह ने बताया की मेरा बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था हमने अपनी मेहनत और लगन से आज इस मुकाम को हासिल कर लिया माता पिता और देव तुल्य गुरुजनो का आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचाने मे अथक प्रयास किया और हमने अपनी मेहनत से जो मुझे चाहिए था वह प्राप्त किया आपको बता दे की कुंवर दिग्विजय सिंह ग्राम खेतौरा पोस्ट जफ़रपुर थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के मूल निवासी है इनके बाबा जय करन सिंह का स्वर्गीय बाबू बेनी प्रसाद वर्मा जी से परिवारिक लगाव था जिन्होंने आज अपने पोते की इस सफलता मे भी बाबू जी का ही आशीर्वाद है ऐसा करण सिंह ने कहा की आज तक जितनी सफलता मिली सब मे कहीं ना कही बाबू जी का आशीर्वाद समाहित रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here