आक्सरा नाम की लड़की जिसकी उम्र मात्र 13 वर्ष की है जो शाम 4 बजे कोचिंग पड़ने निकली लेकिन शाम के 8 बज रहे अभी तक घर नही लौटी तथा उनकी माता ने बेंदकी थाने में जाकर रिपोर्ट लिखवाई तथा लड़की के पिता का नाम स्व0 दिलशाद तथा माता का नाम नाफिजा है उसके कोचिग सेंटर में पूछा गया तो उन्होंने कहा की आक्सरा आज कोचिंग आई ही नही । 15-9-2024 को गायब होई और आज 17-9-2024 है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है ।उसे जल्दी से ढूढा जाय ।और अपराधी को सजा दी जाय।
राष्ट्रीय संविधान रक्षक समाचार पत्र