बाकेवर जनपद फतेपुर में आज दिनांक 14- 9- 2024 को भर भर के देशी शराब बेची जा रही थी। तब थाना बाकेवर के अध्यक्ष ने कुछ कांस्टेबल ,राकेश चन्द शर्मा,विपिन सिंह , जयपाल सिंह , डली यादव के था हा से रवाना होकर अवैध शराब के नाजायज बिक्री को रोकने के लिए बेता मोड़ शकुराबाद देवमई पहुंचे । वहा लोगो से पूछने से पता चला कि दो व्यक्ति अपने घर के सामने देशी शराब नाजायज रूप से बेच रहे है। जल्द ही पुलिस ने जाकर उन्हें पकड़ लिया । और उन्हें दोनो को 7.35 mn पर गिरफ्तार कर लिया जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम दन्नो कंजड़ फग्गो कंजड़ बताया । जिनकी उम्र 62 साल निवासी कंजरन का डेरा मजरा बेता थाना बकेवर जनपद फतेहपुर बताया । तलाशी ली गई तो प्लास्टिक की दो बोतलो में 20,20 लीटर तरल पदार्थ भरा था। कुल 40 लीटर तरल पदार्थ भरा था। जब उन्हें कुछ लोगो को सुघाया गया तो उसमे देशी अवैध शराब बरामत हुई । पकड़े जाने के डर से वे दोनो दिखावे के लिया माफी मांगते हुए कहा की साहब हम कुछ भी काम नही कर सकते अपना परिवार चलाने के लिए शराब बेचना पड़ता हैं। लेकिन उनकी बात न मानकर उनको थाने अध्यक्ष ने जुर्म की धारा 60 Ex, Act.को अवगत कराते हुए हिरासत में ले लिया गया । और थाने अध्यक्ष ने कहा कि इनकी दुकान बंद किया जाय और इनके उपर कानूनी कार्रवाई की जाय ।