बीती रात गस्ती के दौरान राधानगर थाना उपनिरीक्षक चंद्रिका यादव ने अपने हमराहियों के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त कमलेश पटेल पुत्र स्व० रामसेवक निवासी ग्राम मदरियापुर थाना राधानगर कोतवाली को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस टीम ने एक देशी तमंचा मय जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
इसी क्रम में खागा कोतवाली उपनिरीक्षक संजय सरोज ने मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना के आधार पर एक वांछित अभियुक्त धर्मेन्द्र पुत्र स्व० राजकुमार निवासी ग्राम रामीपुर मजरे भखरना थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है। जो कि स्थानीय थाने से अपने गांव में मेले के दौरान एक चाट विक्रेता को चाट के पैसे मांगने के विरोध में चाकू मारकर घायल करने के आरोप में वांछित था। अभियुक्त के पास से पुलिस ने आलाकत्ल भी बरामद किया है।
इसी प्रकार सुल्तानपुर घोष थाना उपनिरीक्षक राजेन्द्र त्रिपाठी ने उपनिरीक्षक ओम प्रकाश मिश्रा की संयुक्त टीम के साथ मुख़बिर की दी गई सटीक सूचना पर एक वांछित शातिर अपराधी हिरन बाबू उर्फ दरोगा पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम कोरका को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त को पुलिस ने शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर करार देते हुए उसके खिलाफ स्थानीय थाने समेत खागा, सदर समेत पड़ोसी जिले बांदा कोतवाली में लगभग दो दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मुकद्दमे दर्ज होने का दावा किया है।
गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।