‘
‘ यह विचार वरिष्ठ समाजसेवी गिरजाशंकर शर्मा ने चौबीसी रेलवेस्टेशन पर धर्मकार्य में रत धर्मसेवकों के बीच में रखे।
विदित हो कि अमित अवस्थी ‘अधिवक्ता’ संयोजक , धर्मजागरण बाराबंकीधाम उ. प्र. द्वारा लगातार तीसरे वर्ष जनपद में सभी 19 रेलवे स्टेशनों पर रामनवमी से मिष्ठान्न सहित जल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके क्रम में सोलहवें रेलवे स्टेशन चौबीसी में धर्मसेवकों द्वारा रेल यात्रियों को पेठा, गुड़ सहित जल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अजय त्रिवेदी, सूरज वर्मा, कृष्ण गोविंद शुक्ला, सदाशिव मौर्य, शिव गोविंद शुक्ल, नरेंद्र शर्मा, जगमोहन मौर्य, संजीव कुमार शुक्ल, राजेश मिस्त्री, पवन कुमार, नरेंद्र शर्मा आदि धर्मसेवक बन्धु उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में चौबीसी रेलवे स्टेशन समन्वयक धर्मेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए सभी से रविवार को अगले स्टेशन जहांगीराबाद पहुँचने का आह्वान किया।