संविधान रक्षक जिला संवाददाता उमेश तिवारी।
हैदरगढ़ बाराबंकी। हैदरगढ़ नगर पंचायत वार्ड ब्रह्मनान में बंदरों का आतंक मचा हुआ है। जिसके तहत दिनांक 18 सितंबर को वार्ड के पूर्व सभासद अयूब खान को बंदरों ने काट कर जख्मी कर दिया जिससे वह मुर्छित होकर गिर भी गए। आनन फानन में वहां के लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां पर उनका समुचित इलाज हुआ। वार्ड के निवासियों का कहना यह है कि अब तक लगभग 30 लोगों को बंदरों ने काट कर जख्मी कर चुके हैं। जिसकी सूचना वन विभाग कर्मचारियों अधिकारियों को दी गई परंतु उन्होंने किसी प्रकार की सहायता करने में लापरवाह बने रहे। तत्पश्चात नगर पंचायत के अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी दी गई। अधिकारियों ने कहा कि यह काम मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर है बंदरों से निपटने के लिए हमारे पास कोई व्यवस्थाएं नहीं है इतना कहकर हाथ खड़े कर लिए। अब देखना यह है कि बंदरों के आतंक को कब तक क्षेत्रवासी बर्दाश्त करते रहेंगे। या प्रशासन कोई उचित कार्यवाही करने को राजी होगा।